December 25, 2024

CG – जूस बेचने वाला बना सट्टाकिंग : दुबई में बैठकर CG में करोड़ों का खेल; सौरभ और रवि के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी, विदेश से चलाते हैं महादेव सट्टा ऐप

saurabh_and_ravi

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल के खिलाफ रायपुर पुलिस ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, गृह मंत्रालय से एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी कराया है। ये दोनों भिलाई के निवासी हैं। सौरभ चन्द्राकर जूस की दुकान चलाता था, लेकिन कोरोना काल के दौरान दुबई शिफ्ट होकर धीरे-धीरे सट्टाकिंग बन गया।

बता दें कि, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का मुख्य सरगना सौरभ और रवि दुबई में रहकर इसे कई देशों में संचालित करते हैं. ज्यादातर भारत में इनके पैनलिस्ट हैं. सौरभ चन्द्राकर ने अभी-अभी कुछ महीने पहले बड़े ही शाही अंदाज में शादी की है. सौरभ के पिता नगर निगम भिलाई में जलकार्य विभाग में कार्यरत थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!