December 23, 2024

CG – रायकोना का किंग : मर्सिडीज, BMW, एसयूवी और शीशमहल…, एक साल में बढ़ई का बेटा शिवा कैसे बना अरबपति?, इसकी अमीरी पर जान छिड़कते लोग…

SHIVA1

रायपुर । छत्तीसगढ़ के छोटे से गाँव रायकोना का किंग शिवा साहू… राज्य में अचानक से यह नाम सुर्खियों में आ गया है। शिवा साहू का जलवा ऐसे है कि उसके पीछे दो-ढाई सौ लोग दौड़ते रहते हैं। यह सब कुछ शिवा ने एक साल के अंदर कमाया है। वह बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के रायकोना का रहने वाला है। शिवा गांव के एक साधारण बढ़ई का लड़का है। कुछ महीने पहले तक वह पिता के काम में हाथ बंटाता था। अचानक से उसके ऊपर दौलत की बारिश हुई है। इसके बाद उसके पास 100 से अधिक गाड़ी है। इसमें लग्जरी मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली तक है। शिवा की चमक-दमक को देखकर रायकोना के लोग उस पर जान छिड़कते हैं। वह इलाके के लिए रोल मॉडल बन गया। साथ ही सभी के मन में यह सवाल है कि एक साधारण लड़का अचानक कैसे अरबपति बन गया। उसकी करतूतों का खुलासा थाने में आई एक शिकायत के बाद हुआ है।

दरअसल, शिवा साहू के खिलाफ कुछ लोगों ने सरसीवा थाने में शिकायत की थी कि रुपए डबल करने के नाम पर उसने ठगी की है। शिकायत करने वाले लोगों से शिवा ने वादा किया था कि 30 फीसदी ब्याज देंगे। साथ ही रुपए को आठ महीने में डबल कर देंगे। इस नाम पर चार लोगों से दो करोड़ रुपए लिए। पुलिस ने शिवा को पूछताछ के लिए बुलाया। इसके बाद थाने में सैकड़ों लोग पहुंच गए और शिवा के पक्ष में नारेबाजी करते हुए अपने साथ ले गए। वहीं, पुलिस ताकती रह गई। शिवा खुली कार में सवार होकर निकला। अभिवादन करते हुए वह जय श्रीराम के नारे लगा रहा था। भीड़ उसके पीछे चल रही थी। पुलिस उस समय कुछ नहीं कर पाई। अब शिवा भी गांव से गायब है।

शिवा के जलवे को देखकर पुलिस हैरान है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने शिवा समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें शिवा साहू, मिथलेश साहू, झगेश साहू, सूर्यकांत साहू और बिंदा साहू है। बिंदा की गिरफ्तारी हो गई है और चार लोग फरार हैं। इसके साथ ही एसडीओपी मनीष कुंवर ने कहा कि जिनलोगों के साथ ठगी हुई है, वो सामने आए और शिकायत करें। शिवा साहू अब गांव में नहीं है। वहीं, उसके गांव के लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

शिवा का पूरे जिले में अपना भौकाल है। वह लग्जरी गाड़ियों के काफिल के साथ चलता है। कुछ दिन पहले वह इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह दिखा रहा था कि शोरूम से नई-नई लग्जरी गाड़ियां खरीद रहा है। इसमें मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, थार, स्कॉर्पियो, जेसीबी, लोडर और ट्रैक्टर ट्रॉली है। इन गाड़ियों को गांव में खड़ी कर उसका वीडियो भी बनवाया है। गांव में उसके साथ काम करने वाले लोगों के पास भी लग्जरी गाड़ियां है। कहा जाता है कि अकूत दौलत आने के बाद शिवा बौरा भी गया है। वह अपने दोस्तों को भी लग्जरी गाड़ियां गिफ्ट करता है।

वहीं, शिवा के पास कई शहरों में शीशमहल भी हैं। बताया जा रहा है कि रायकोना से लेकर बिलासपुर और रायपुर तक में उसके शीशमहल हैं, जिसे करोड़ों खर्च कर उसने बनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे इंटीरियर पर खर्च कर रहा है। उसके आलीशान घर होटलनुमा हैं। साथ ही वह घूमने का भी शौकीन है। उसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखता है।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने बताया कि अभी तक की जो जांच हुई है, उसके अनुसार उसने ठगी से ही दौलत बनाया है। पुलिस के पास अभी तक चार करोड़ की ठगी का मामला पहुंचा है। बताया जाता है कि जिन लोगों से वह पैसे निवेश करवाता था, शुरुआत में उन्हें मोटा ब्याज देता था। सारंगढ़ इलाके में उसके कई एजेंट घूमते थे जो लोगों के रुपए निवेश करवाते थे। वहीं, शिवा साहू शुरुआती दिनों में लोगों से कहता था कि वह शेयर बाजार और बिटक्वाइन में रुपए निवेश करता था। उसी से कमाई करता है। अभी शिवा का कोई पता नहीं है, पुलिस उसे ढूंढ रही है।

जिले में 8 महीने में रकम दो गुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो जाने वाले रायकोना के शिवा साहू और उसके साथियों के खिलाफ हाल ही में पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि राय कोना क्रिप्टो करेंसी में पैसा डबल करने के नाम पर तकरीबन 4 करोड़ रुपये से अधिक राशि की ठगी की गई थी. जिसमें सरसीवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version