November 30, 2024

CG शराब घोटाला : 16 हजार पन्नों का चार्जशीट दाखिल, ED ने स्पेशल जज के सामने 5 आरोपियों के खिलाफ पेश किया आरोप पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े शराब घोटाले मामले में ईडी (ED) ने आज चार्जशीट पेश किया है. ईडी ने 2 हजार करोड़ रुपये घोटाले में 5 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 16 हजार पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया है.

जानकारी के अनुसार, ED ने छापेमारी कार्रवाई कर छग आबकारी विभाग में हुए 2 हजार करोड़ रुपए घोटाले का भड़ाफोड़ किया था. इस मामले में ईडी ने अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन, अरविंद सिंह और अरुण पति त्रिपाठी को आरोपी बनाया है. इस मामले में आज ईडी ने रायपुर कोर्ट में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के सामने आरोपियों के खिलाफ करीब 16 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश किया है.

बता दें कि कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ में ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की थी. जिसमें ईडी ने एक प्रेस रिलीज जारी करके शराब घोटाले की जानकारी दी थी. ईडी का दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ है. जिसमें 2 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं. उन्होंने अपनी जांच में ये खुलासा किया है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ में एक सिंडिकेट चला रहे हैं और उसमें बड़े नेताओं के अलावा सीनियर अफसरों का भी सपोर्ट है. जिसमें एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया है कि छत्तीसगढ़ में बेचे जाने वाली शराब की हर बोतल पर अवैध वसूली की जा रही थी. इसमें ईडी ने कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version