December 27, 2024

CG – शराब घोटाला : त्रिपाठी और ढिल्लो को नहीं मिली राहत; कोर्ट ने पूछताछ के लिए ED को फिर सौंपी दो और तीन दिन की रिमांड

ED-TRIPATHI

FILE PHOTO

रायपुर। दो हजार करोड़ के शराब घोटाले केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दो आरोपियों को रायपुर कोर्ट में पेश किया। लगभग दो घंटे तक हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को फिर से ED को रिमांड पर सौंप दिया है। कोर्ट ने शराब कारोबारी त्रिलोक ढिल्लो को दो दिन और आबकारी विभाग के बड़े ऑफिसर एपी त्रिपाठी को तीन दिन की रिमांड पर सौंपा है। करीब 10 दिनों से दोनों ED की रिमांड पर हैं।

बचाव पक्ष के वकीलों ने मंगलवार को अदालत में अपनी-अपनी दलीली रखीं, लेकिन दोनों आरोपियों को राहत नहीं मिल पाई। ईडी ने फिर से दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। जस्टिस अजय सिंह की स्पेशल कोर्ट में ED ने दावा किया दोनों को कस्टडी पर लेकर ही पूछताछ संभव है। खबर है कि शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय को कुछ अहम कागजात और लेन-देन की जानकारी हाथ लगी है। ये सब एपी त्रिपाठी और ढिल्लो के संज्ञान में है। इसी मामले में पूछताछ करने के लिए ED ने कोर्ट से समय ली है।

भूपेश बघेल ने मंगलवार को संपत्ति अटैच मामले में कहा कि हम लगातार पूछ रहे हैं कि इस मामले में ED क्या कार्रवाई कर रही है। किसके यहां क्या मिला? यह बताया जाए। बार-बार पूछे जाने पर अब जाकर पहली बार जानकरी मिली है कि किसकी, कितनी संपत्ति पर कार्रवाई हुई है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच
इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ में ED ने दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में बड़ा खुलासा किया था। प्रवर्तन निदेशालय ओर से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, अफसर अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी से 121.87 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। कुल 119 अचल संपत्ति अटैच की गई थी।

ED ने 2000 करोड़ के शराब घोटाले मामले में IAS अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, अरूणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और विकास अग्रवाल की 121.87 करोड़ की 119 संपत्ति अटैच की है। इसमें 14 संपत्ति IAS अनिल टूटेजा की है, जिसकी कुल 8.883 करोड़ है। इसमें पहले एजेंसी नें 58 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी, यानी शराब घोटाला मामले में अब तक प्रदेश में कुल 180 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इसमें नगद, फिक्स डिपोजिट भी होल्ड किए गए हैं। दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने 15 मई को कहा था कि कारोबारी अनवर ढेबर से जुड़ी रायपुर, भिलाई और मुंबई में जांच की गई। इसमें नया रायपुर में 53 एकड़ भूमि मिली है, जिसकी करीब 21.60 करोड़ कीमत आंकी गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version