December 23, 2024

CG – 51 लाख की शराब जब्त : ट्रक में आटा के नीचे छुपाकर कर रहे थे तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार

jdp-sharab

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी हैं। विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है. आज नगरनार पुलिस ने 51 लाख की शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 890 पेटी अंग्रेजी शराब व ट्रक को जब्त किया गया है.

बता दें कि नगरनार पुलिस को ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने ओड़िशा छत्तीसगढ़ नाका धनपुंजी में चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका और तलाशी ली. इस दौरान चावल आटा के नीचे रखे 890 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 51 लाख 26 हजार 400 रुपए आंकी गई है. नगरनार पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और शराब को जब्त कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version