January 10, 2025

CG – Live Accident : तेज़ रफ्तार बोलेरो और बाइक में भिड़ंत; चार लोग घायल, देखिए हादसे का video…

image-20232

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आईटीबीपी के गोलावंद कैंप के पास बोलेरो और बाइक में भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों वाहनों के आपस में टक्कर होने की तेज आवाज सुनकर आईटीबीपी के जवाना घटना स्थल पहुंचे और घायलों को सिविल एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया, जहां सभी का इलाल चल रहा.

मिली जानकारी के मुताबिक, बोलेरो कोंडागांव से मर्दापाल की ओर जा रही थी. इस दौरान गोलावंद कैंप के पास चैराहे पर बोलेरों और बाइक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें आईटीबीपी के जवानों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं आइटीबीपी कैंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई है.

देखिए हादसे का live video –

error: Content is protected !!
Exit mobile version