CG : एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर की मौत, मजदूरों में आक्रोश
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के हथबंद थाना क्षेत्र में स्थित एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक मजदूर रविन्दर यादव पिता गोवर्धन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पाली कोरबा की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश फैल गया है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अपलोडिंग के समय लोहे का भारी क्वाइल गिर गई, जिसकी चपेट में आने से मजदूर दब गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हथबंद थाना प्रभारी व पुलिस के साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि घटना में कितने और लोग घायल हुए हैं, जिसकी जानकारी जांच के बाद पता चलेगी।