January 11, 2025

CG – महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 सटोरिये गिरफ्तार, करोड़ों रुपए के लेनदेन का दस्तावेज जब्त…

online_crime_1

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने लंबे समय के बाद एक बार फिर महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के महादेव बुक नंबर 456 के खिलाफ भिलाई पुलिस को शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद भिलाई भट्टी थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही करीब करोड़ों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं.

बता दें कि, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ दुर्ग पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. इसी बीच दुर्ग पुलिस ने पिछले 6 महीने के अंदर 35 से ज्यादा महादेव ऑनलाइन ऐप की ब्रांच को ध्वस्त किया, जिसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों के ब्रांच भी शामिल है. इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने महादेव ऑनलाइन ऐप के करीब करोड़ों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं.

वहीं कई बैंक खातों को ही फ्रिज भी करवाया गया है. पुलिस ने 6 आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, कई बैंक खातों के पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड और करोड़ों रुपए के लेनदेन का खुलासा किया है. प्राप्त सभी बैंक दस्तावेजों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

error: Content is protected !!