CG : प्रबंधक गिरफ्तार; किसानों के KCC खातों से निकाले लाखों रुपये, IDBI बैंक का तत्कालीन AM गिरफ्तार
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में किसानों के केसीसी खाता से नौ लाख 50 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकालने वाले तत्कालीन आईडीबीआई बैंक के सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला सिटी कोतवाली बेमेतरा का है।
एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि प्रार्थी विकास भारती आईडीबीआई बैंक भिलाई उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख के द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान ऑडिट रिपोर्ट पर पता चला कि 25 अक्टूबर 2018 से 18 दिसंबर 2018 तक तत्कालीन सहायक प्रबंधक आईडीबीआई बैंक शाखा बेमेतरा ललित कुमार डेहरी द्वारा विभिन्न किसानों के केसीसी खातों से बिना कोई खाता धारक के जानकारी एवं बिना कोई चेक व बिना आहरण फार्म भरे 9लाख 50 हजार रुपये की धोखाथड़ी की।
शिकायत पर सिटी कोतवाली बेमेतरा में धारा 409, 420 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी ललित कुमार डेहरी निवासी तालपटिया थाना व जिला झारसुगुडा उडीसा हाल निवास हाउस नंबर 63 थाना सिटी कोतवाली कालोनी न्यू चंगोराभांठा रायपुर थाना डीडी नगर जिला रायपुर को पूछताछ करने पर पता चला कि अपने स्वयं के आईडी से बिना कोई वाउचर, बिना विड्राल फार्म के किसानों के केसीसी खातो से बैंक से कुल 9 लाख 50 हजार रुपए आहरण कर धोखाधड़ी किया है।
तत्कालीन आईडीबीआई बैंक के सहायक प्रबंधक आरोपी ललित कुमार डेहरी पिता स्व. घासीराम डेहरी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।