March 13, 2025

CG : ठगों को सिम देने वाला मास्टर सप्लायर बेमेतरा से गिरफ्तार, 13 फर्जी आधार कार्ड बरामद, कबीरधाम पुलिस ने की कार्रवाई

BMT-SIM

बेमेतरा/कवर्धा । साइबर ठगी के मामले में आज शनिवार को कबीरधाम पुलिस ने बेमेतरा जिले में बड़ी कार्रवाई किया है। पुलिस ने बेमेतरा के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा साइबर ठगों को फर्जी सिम देता था। आरोपी सिम सप्लायर अब तक 100 से अधिक सिम को कूरियर से ठगों तक पहुंचाया है। इस संबंध में कबीरधाम एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि एक दिन पहले यानि शुक्रवार को कबीरधाम पुलिस ने कवर्धा से भूपेंद्र जोशी व दुष्यंत जोशी नामक दो एजेंट को गिरफ्तार किया था,जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड जारी कर साइबर ठगों को बेचते थे। उनसे पूछताछ के दौरान करन चंद्राकर का नाम सामने आया।

पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि करन चंद्राकर बेमेतरा जिले का निवासी है व अब तक 100 से अधिक फर्जी सिम कार्ड उत्तर प्रदेश में सक्रिय मास्टरमाइंड को कूरियर के माध्यम से भेज चुका है। इसके बाद पुलिस ने आज बेमेतरा निवासी करन चंद्राकर को गिरफ्तार कर कबीरधाम लाई। पुलिस की पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह उत्तर प्रदेश में मौजूद मास्टरमाइंड के संपर्क में था। लंबे समय से फर्जी सिम कार्ड की सप्लाई कर रहा था। शुरूआत में वह उत्तर प्रदेश के मास्टरमाइंड के लिए अकेले यह काम कर रहा था,लेकिन बाद में उसने कबीरधाम जिला निवासी भूपेंद्र व दुष्यंत को अपने साथ जोड़ लिया। धीरे-धीरे भूपेंद्र व दुष्यंत ने खुद मास्टरमाइंड से सीधा संपर्क कर लिया व फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने लगे,जिससे करन चंद्राकर को नजरअंदाज किया जाने लगा।

13 फर्जी आधार कार्ड बरामद
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि करन चंद्राकर ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर खुद के नाम के अलग-अलग पहचान पत्र तैयार कर लिए थे। उसके पास से 13 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए,जिनमें उसकी अपनी ही तस्वीर थी। लेकिन नाम, आधार नंबर और पता अलग-अलग थे। इन फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर उसने बड़ी संख्या में सिम कार्ड खरीदे और उन्हें उत्तर प्रदेश स्थित मास्टरमाइंड तक कूरियर के माध्यम से भेजा। इसके बदले उसे प्रत्येक सिम कार्ड पर मोटी रकम मिलती थी, जिससे वह धीरे-धीरे इस अपराध में पूरी तरह संलिप्त हो गया। मामले में थाना कवर्धा में आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 61(2) BNS, 66(सी) IT Act के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, इस पूरे गिरोह का मुख्य सरगना के बारे में जानकारी जुटा ली गई है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

error: Content is protected !!