December 27, 2024

CG VIDEO – ‘मौत’ की मिल : राजधानी में Virans Paper Mill Factory में मजदुर की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण, मौके पर पहुंची पुलिस

viraansh-industries-pvt-ltd-raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे औद्योगिक इलाके धरसीवां के मोहदा तरपोंगी स्थित विरान्स पेपर मिल में देर शाम हादसा हो गया. काम के दौरान भूसा में दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना की खबर आसपास के गांवों तक आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते फैक्ट्री के सामने सैंकड़ो ग्रामीण पहुंच गए. स्थानीय ग्रामीण रेवाराम साहू की मौत पर आक्रोश जताने लगे। मौके पर पुलिस पहुँच कर स्थिति सम्हालने में लगी हुई हैं।

ग्रामीणों के घंटों आन्दोलन के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई सामने नहीं आया, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया. सूचना मिलते ही धरसीवां टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत हमराह स्टॉफ मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीण मृतक के परिजनों को 30 लाख मुआवजा और बच्चे को नौकरी पत्नी को पेंशन की मांगों को लेकर देर रात तक हंगामा किया. बमुश्किल टीआई ने उन्हें शांत कराया और मृतक का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। बहरहाल माहौल अब भी गर्म हैं और श्रमिकों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण फैक्ट्री प्रबंधन पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। इस सम्बन्ध में प्रबधन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया गया पर उनके तरफ से कोई बातचीत को फिलहाल तैयार नहीं हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version