December 26, 2024

CG : BJP नेता के होटल में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, NSUI के जिला उपाध्यक्ष सहित सहयोगी गिरफ्तार

NSUI-ambika

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस ने नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में NSUI के जिला उपाध्यक्ष अफसर अली समेत उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा नेता के होटल में NSUI के जिला उपाध्यक्ष ने नाबालिग लड़की को कई बार हवस का शिकार बनाया। हालांकि मामले में अंबिकापुर पुलिस ने आरोपी सहित सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरसअल, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 11वीं की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाने में दर्ज कराई। कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाली छात्रा को शादी का दबाव बनाकर आरोपी ने अपनी हवस का शिकार बनाया और उसे पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाने का झांसा भी दिया था, मगर बाद में आरोपी न सिर्फ शादी की बात से मुकर गया बल्कि सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर कई बार आनाचार की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी युवक ने मैनपाट सहित अंबिकापुर के निशांत इन होटल में कई बार नाबालिग से जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इधर पीड़िता की शिकायत के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी और एक सहयोगी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दें कि अफसर अली NSUI का जिला उपाध्यक्ष भी है। आरोपी एनएसयूआई नेता का कई फोटो सोशल मीडिया में मौजूद हैं, जिसमें वो कभी डिप्टी सीएम टीएस सिहंदेव के साथ नजर आ रहा है, तो कहीं खाद्य मंत्री और महापौर एजाज ढेबर के साथ मिल रहा है। एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में भी तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।

error: Content is protected !!