December 26, 2024

CG : वन विभाग के डिपो में घुसकर बदमाशों ने वनकर्मियों से की मारपीट, CM के नजदीकी रिश्तेदार दंपत्ति घायल

sanna

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. आधा दर्जन गुंडे-बदमाशों ने सन्ना के वन परिसर में घुसकर वनकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में घायल वनकर्मी दंपत्ति मुख्यमंत्री के नजदीकी रिश्तेदार हैं. बताया जा रहा है कि बदमाश लकड़ी चोरी करने गये थे. यह मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के सन्ना वन परिक्षेत्र में स्थित वन विभाग के डिपो में घुसकर कुछ लोग लकड़ी चोरी कर रहे थे. वहां की कमर्चारी चन्दमनी बाई ने मना किया तो उनसे आरोपियों ने पहले मारपीट किया, इसके बाद जब उनके पति वनरक्षक सुधानसाय पैंकरा आये तो सभी बदमाशों ने उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस हमले से दोनों पति-पत्नी दोनों घायल हो गए हैं. मामले को लेकर वन कर्मचारी संन्ना थाना पहुंच गये हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं.

मिली जानकारी अनुसार, शाहनवाज खान,रोहित साहू, रवि भगत, सैफ अंसारी, बबलू ठाकुर,राकेश ताम्रकर वगैरा लोगों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है. वहीं मामले में सबसे खास बात ये है कि घटना में पीड़ित कर्मचारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नजदीक के रिश्तेदार हैं.

error: Content is protected !!