April 14, 2025

CG : राजधानी के रेलवे स्टेशन में मर्डर; युवक की चाकू मारकर हत्या, परिसर में मचा हड़कंप

RRR-MURDER
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक के बाद होते अपराध से क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ हैं। दिवाली की खुशियों के बीच राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. हत्या से रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला GRP थाना क्षेत्र का है.

हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस मामले में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और स्थिति का जायजा ले रही है.

मृतक की पहचान रोमत जांगड़े उर्फ सलमान के रूप में हुई है, जो मुंगेली का निवासी था और वर्तमान में सिलियारी, रायपुर में रह रहा था।

मृतक सलमान के नाबालिग सौतेला बेटा और बेटी भी हैं, जो इस हत्या के संदेह के घेरे में हैं। हत्या का कारण पैसे को लेकर विवाद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सलमान और आरोपियों के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के समय भी इस विवाद ने उग्र रूप ले लिया। आरोपियों ने सलमान के गले और सीने में चाकू से कई वार किए, जिसके परिणामस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी जीआरपी (गृह रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेहियों को हिरासत में ले लिया।

यह घटना रेलवे स्टेशन पर हुई, जो एक भीड़-भाड़ वाला स्थान है। ऐसे स्थानों पर सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपी भी आदतन नशे के आदी हैं। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि नशे की स्थिति में ही विवाद बढ़ा होगा।

पुलिस ने हत्या के पीछे के सभी कारणों की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई को तेज कर दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सभी संभावित साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version