CG – शिक्षक की हत्या : संदिग्ध हालत में मिली शिक्षक की लाश, स्कूल से बैंक जाने निकला था टीचर
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिक्षक की हत्या की खबर हैं। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कारेसरा में शिक्षक माधवेंद्र मिश्रा (55) की लाश उसके कृषि फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मिली। एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि शिक्षक गाड़ाघाट (थानखम्हरिया) में पदस्थ था। स्कूल से सेकंड हाफ में बैंक जाने के नाम पर निकला था।
देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर मृतक के परिजन कृषि फार्म की देखरेख करने वाले व्यक्ति को फोन करके पता किया। तब फार्म हाउस में शिक्षक का शव मिला। शव से खून निकल रहा था। घटना की जानकारी मंगलवार रात 10 बजे पुलिस को दी गई। रात में ही पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। मौत के कारण का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक शिक्षक का कारेसरा पैतृक गांव है। वह वर्तमान में बेमेतरा के कोबिया में रहता था।
नारायणपुर में स्कूल से लौटते वक्त बाइक से गिरकर हुई शिक्षक की मौत
नारायणपुर जिले में स्कूल से लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। शिक्षक का नाम सुब्रत मंडल है, जो प्राथमिक शाला गुलुमकोड़ों में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक शिक्षक सुब्रत मंडल की बाइक अनियमंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी और फिर उनके सर पर गंभीर चोट आयी, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक हर दिन की तरह शिक्षक सुब्रत मंडल स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। उनकी पोस्टिंग नारायणपुर के गुलुमकोड़ों स्कूल में थी। स्कूल से लौटने के दौरान जैसे ही वो अपनी बाइक से बखरूपारा पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। इस घटना शिक्षक खुद भी सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये।
आसपास के लोग तुरंत ही मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी, कि उनकी मौत की असल वजह क्या है।