November 26, 2024

CG – हत्या कर आंगन में दफनाया : लुटेरों ने कैब चालक को बुकिंग के लिए बुलाया फिर कर दी हत्या, नंबरप्लेट बदल कर तलाश रहे थे ग्राहक, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कार लुटेरों ने कैब चालक को बुकिंग के लिए बुलाया और हत्या कर दी। चालक बुकिंग पर अभनपुर पहुंचा तो आरोपितों ने सुनील वर्मा की हत्या कर दी। इसके बाद कैब चालक का शव घर के आंगन में दफन कर दिया। स्वजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, संदेह के आधार पर आरोपितों को पकड़कर पूछताछ की गई।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों ने हत्या कर शव का दफनाने की बात स्वीकार की। आरोपित राकेश कुर्रे और तपन बांधे को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ग्राम खोला अभनपुर पहुंचकर शव की खुदाई की और शव को जब्त किया। वहीं निशानदेही लूटी हुई गाड़ी बरामद हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शीतलापारा निवासी सुनील वर्मा (47) की गुमशुदगी की शिकायत स्वजनों ने 15 अप्रैल को स्वजनों को दी थी। सुनील 15 अप्रैल से लापता था। स्वजनों ने शक भी जताया था। पुलिस ने जांच शुरू कि तो पता चला कि सुनील की आखिरीबार कैब अभनपुर के ग्राम खोला निवासी राकेश कुर्रे ने बुक कराई थी।

पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया। राकेश पहले गुमराह कर रहा था। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी तपन बांधे के साथ हत्या करने और शव दफन करने की बात स्वीकार की।

आरोपित राकेश कुर्रे मृतक सुनील वर्मा की गाड़ी कई बार किराए में लेकर जा चुका था। दोनों पूर्व परिचित थे। सुनील ने अपने साथी तपन के साथ मिलकर गाड़ी लूटने की योजना बनाई। इसके बाद गाड़ी बेंचकर बराकर-बराकर पैसे का बटवारा करने की शर्त रखी।

योजना के अनुसार 14 अप्रैल को सुनील वर्मा को कार बुकिंग के नाम पर फोन कर ग्राम खोला बुलाया गया। जिसके बाद आरोपितों ने सुनील रात 12 बजे नहर के पास हत्या कर दी। हत्या करने के बाद राकेश कुर्रे के घर पहुंचे और शव को घर से लगे आंगन में दफनाकर गाड़ी छिपा दी। गाड़ी बेचने का नंबरप्लेट बदल दिया था, ग्राहक की तलाश में थे।

error: Content is protected !!