December 22, 2024

CG : पेड़ से टकराई नाटक पार्टी की प्रचार गाड़ी, ड्राइवर की मौके पर मौत, 3 लोगों की हालत नाजुक

raygarh

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिलान्तर्गत चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के महापल्ली साल्हेओना के बीच बनोरा की ओर जाने वाली मोड़ पर ओडिशा अपेरा नाटक पार्टी की प्रचार गाड़ी अनियंत्रित होकर बरगद पेड़ से जा टकराई, जिसके कारण गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन अन्य गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज के लिए रायगढ़ लाया गया है. स्थानीय जिला अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है. मौके पर चक्रधर नगर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्यवाही कर रही है।

मृतक ड्राइवर का नाम विभूति भूषण जेना है, जो ग्राम ओगलापाड़ा जिला खुर्दा ओडिशा का निवासी था. घायलों के नाम बिहारी खड़िया ,आकाश और अर्जुन निषाद है, जो गंभीर रूप से घायल हैं. ग्राम लोईग में ओडिशा का अपेरा नाटक मंचन किया जाना था, जिसके प्रचार प्रसार में यह वाहन निकली हुई थी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!