October 4, 2024

CG : जंगल में नकली नोट छाप रहे थे नक्सली, सुरक्षाबलों ने इस तरह मारी कारखाने में सेंध

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. पहली बार नक्सलियों के पास नोट छापने के सामान मिले हैं. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के काले कारनामों का पर्दाफाश करते हुए नक्सली नोटों के सैंपल, प्रिंटर, बड़ी मात्रा में प्रिंटर स्याही और अन्य सामग्री बरामद की है. वहीं मशीन के साथ 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नकली नोट भी मिले.

नक्सली छाप रहे थे नकली नोट
बता दें कि सुकमा जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 50वीं बटालियन को बड़ी सफलता मिली है. सर्च टीम ने मौके से 50, 100, 200, 500 रुपए के नकली नोटों के नमूने बरामद किए हैं. सुकमा पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसों की कमी से जूझ रहे नक्सली अब नकली नोटों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जवानों की सर्च टीम ने कोराजगुड़ा के जंगलों से प्रिंटर सहित कई सामग्री बरामद की है.

प्रिंटर सहित अन्य सामाग्री बरामद
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में करेंसी सैंपल, प्रिंटर, लोडेड बंदूक, वायरलेस सेट और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. मशीन के साथ ही 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं.

सुरक्षा बलों को देख भागे नक्सली
सुकमा पुलिस ने बताया कि उन्हें नक्सलियों द्वारा नकली नोट छापने और चलाने की सूचना मिली थी. इस पर सुकमा पुलिस सतर्क हो गई. इसके बाद तत्काल जिला बल, डीआरजी बस्तर फाइटर और 50 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम मैलासुर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और आसपास के इलाकों में सर्चिंग के लिए रवाना हुई. इस दौरान ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों को देखकर नक्सली मौके से भाग निकले.इसके बाद जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की गहन तलाशी ली तो जवानों को वहां नक्सलियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखे गए 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोटों के नमूने के साथ ही नकली नोट बनाने की मशीन भी मिली.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!