CG – न्यूज़ एंकर की हत्या! : स्क्रीनिंग मशीन के साथ शुरू हुआ काम, नरकंकाल मिलने के बाद उठ सकता है रहस्य से पर्दा
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चार दिन पहले कोहड़िया रोड पर नर कंकाल की खबर पर शुरुआती जांच की गई थी जिसमे पुलिस के हाथ खाली रह गए। इस मामले में कुछ सन्देहियों से पूछताछ की गई। जबकि कुछ संदेही फरार बताए जा रहे हैं। शनिवार को रायपुर से आई टीम स्क्रीनिंग मशीन के माध्यम से एक बार फिर से कोहड़िया के उस जगह पर खोज कर रही है जहां एक युवती को दफनाए जाने की शिकायत मिली थी।
वह युवती कोई और नही बल्कि कोरबा के एक स्थानीय न्यूज चैनल की एंकर बताई जा रही है, जो पिछले 5 साल से लापता है। कुसमुंडा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। जांच दल के साथ दर्री सीएसपी रोबिनसन गुरिया, कुसमुंडा निरीक्षक केके वर्मा, निरीक्षक चमन सिन्हा, प्रशिक्षु आईपीएस के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद है। याद रहे, 2018 से कुसमुंडा क्षेत्र की 25 वर्षीय युवती लापता है। जिसे लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही है।
मौजूदा मामले को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि कंकाल उसी का हो सकता है। वर्तमान में जिस जगह पर कंकाल की खोजबीन स्क्रीनिंग के जरिए की जा रही है वह करोड़ों की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण पिछले वर्षों में कराया गया है। इसे लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या न्यूज एंकर की हत्या करने के बाद शव दफनाने वालों को पता था कि आगामी दिनों में कोहड़िया रोड का कायाकल्प होने वाला है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर खोजबीन चल रही है देखना होगा कि आगे क्या कुछ नतीजे सामने आते हैं।