December 24, 2024

CG NEWS : मंत्री दयाल दास बघेल के बंगले में आरक्षक ने खुद को मारी गोली

BeFunky-design-2024-02-10T082053.824-1

रायपुर। मंत्री दयाल दास बघेल के बंगले के गार्ड रूम में शुक्रवार रात एक आरक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आरक्षक रोहित सलामे ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार दी. आरक्षक एक हफ्ते पहले ही 25 दिन की छुट्टी से वापस आया था. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी आरक्षक के शव को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 2:10 बजे आरक्षक क्र135 रोहित सलामे ई कंपनी, प्रथम वाहिनी ने मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड स्थित बंगले के गार्ड रूम में अपनी एक्स केलिबर सर्विस राइफल से ठुड्डी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक आरक्षक 2 बजे ड्यूटी से उतरा था मंजन करने के बाद उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआई वैभव मिश्रा और गंज थाना प्रभारी आशीष यादव घटना स्थल पर उपस्थित है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version