December 23, 2024

CG : होली के दिन कुएं में मिली युवती की लाश, 3 साल पहले होली के दिन ही हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

BHANU

भानुप्रतापपुर। नगर के कुएं में बीती रात एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और लाश को कुएं से बाहर निकाला. आज सुबह मृतिका की शिनाख्त की गई. बता दें कि मृतिका भानुप्रतापपुर में वर्ष 2021 में हुए सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता थी.

मृतिका भानुप्रतापपुर में वर्ष 2021 में हुए सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता थी. इस सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक उपनिरीक्षक सहित कुल 5 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया था, जिसमें 4 लोगों को न्यायालय ने बरी कर दिया है. एक आरोपी उपनिरीक्षक अभी जमानत पर हैं. 4 आरोपियों को बरी किए जाने के विरुद्ध राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में अपील की है. वहीं आरोपी उपनिरीक्षक को तत्कालीन सरकार ने पुलिस सेवा से बर्खास्त किया था. आज भी मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

होली की रात इस युवती की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. युवती ने आत्महत्या की है या इसकी हत्या की गई है यह तो पीएम के बाद ही खुलासा होगा. वहीं क्षेत्रवासी इस घटना को आत्महत्या मानने से इंकार कर रहा है. हालांकि मृतिका के परिजनों ने इस मामले में कुछ बयान नहीं दिया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version