January 11, 2025

CG : लघुशंका के लिए इनोवा कार से उतरा शख्स, करंट की चपेट में आने से मौत…

image-86-1

बलौदाबाजार। कहने हैं कि मौत का कोई ठिकाना नहीं है, वह कभी भी कहीं भी आ सकती है. एक ऐसा ही मामला बलौदाबाजार से सामने आया है. यहां इनोवा कार में सवार व्यक्ति ढाबा के पास लघुशंका करने के लिए कार से उतरा था. इस दौरान अंधेरे में वह ट्रांसफार्मर को नहीं देख पाया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, सिमगा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर करेंट की चपेट में आने से मुंगेली पड़ाव चौक निवासी रामकिशोर सिंह (40 वर्ष) की मौत हो गई. मृतक अपने साथी राजकिशोर सिंह, गोलू यादव, संतोष सप्रे, रेखराम के साथ इनोवा कार क्रमांक सीजी 28 एमएम 9528 में सवार होकर मुंगेली से महासमुंद काम के लिए गया था. काम निपटाकर सभी वापस लौट रहे थे. तभी लिमतरा के गुलाब ढाबा खाना खाने के लिए सभी रुके. खाना खाने के बाद रामकिशोर सिंह पास में ही यूरिन करने गए. वहां अंधेरे की वजह से वह ट्रांसफार्मर को नहीं देख पाए और करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version