March 14, 2025

CG : प्रेम प्रसंग में आत्महत्या!, पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

image-2025-02-12T193813.975
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. प्राथमिक जांच में युवक की आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा कारण होने की आशंका जताई जा रही है. यह मामला दर्री थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, दर्री थाना अंतर्गत प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिला. राहगीरों की नजर पड़ते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. काफी समय बाद युवक की पहचान बिलाईगढ़ निवासी 25 वर्षीय सुमित मिरी के रूप में हुई.

बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास मृतक की बाइक भी बरामद हुई है. मृतक सुमित मिरी पिछले कुछ वर्षों से बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के बलगी बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था और निजी एंबुलेंस चालक के रूप में काम करता था.

दर्री पुलिस का कहना है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version