CG : एक्शन में निगरानी दल, 5 करोड़ 57 लाख नगदी समेत कई कीमती वस्तु जब्त…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निगरानी दलों की सघन जांच के दौरान अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 16 अक्टूबर तक यह आंकड़ा 5 करोड़ 57 लाख रुपए से अधिक हो गया है. निगरानी दल धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रहे हैं, जिसमें 16 अक्टूबर तक 5 करोड़ 57 लाख 18 हजार 352 रुपए की राशि और वस्तु बरामद की गई है. इसमें 85 लाख 2 हजार 655 रुपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है।
निगरानी के दौरान अब तक 11 हजार 851 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 37 लाख 57 हजार 549 रुपए है. साथ ही 1838 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं जिसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपए है भी बरामद किया गया है. सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध रूप से अन्य सामग्रियों जिनकी कीमत 2 करोड़ 03 लाख 563 रूपए है जब्त की है. इसके अतिरिक्त 1 करोड़ 70 लाख रुपए कीमत के 63 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किया गया है।