April 11, 2025

CG : होटल में विदेशी नागरिक की संदिग्ध मौत, इटली का रहने वाला था मृतक, जांच में जुटी पुलिस….

jdp

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के धरमपुरा में स्थित एक निजी होटल में विदेशी नागरिक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान इटली निवासी मोरे फ्रांसिस्को के रूप में हुई है. पेशे से इंजीनियर यह शख्स नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में अपनी सेवाएं देने पहुंचा हुआ था. इटली के इटालियाना शहर का निवासी मृतक मोरे पिछले 17 अक्टूबर से होटल में रुका हुआ था.

होटल के कमरा नंबर 305 से सुबह से कोई हलचल नहीं थी. देर शाम मामला संदेहास्पद जान होटल कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला साथ ही इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब मौत की पुष्टि हुई. सीएसपी विकास कुमार ने मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई है.

फिलहाल मौत का असल कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने विदेशी नागरिक की मौत की जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी थी. घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मौके पर सीएसपी विकास कुमार के साथ ही कोतवाली और बोधघाट थाना के प्रभारी भी पहुंचे थे.

error: Content is protected !!