December 24, 2024

CG – आनलाइन बैटिंग, छह गिरफ्तार : वर्ल्ड कप में जमकर चल रहा सट्टा; भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर सटोरिए सक्रिय

online_betting_accused_arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पुरे प्रदेश में क्रिकेट सट्टा का मायाजाल फिर बुन लिया गया हैं। पाश इलाकों में बैठकर या आउटर में कार में बैठकर तक कटिंग का काम सटोरिये सक्रीय हो गए हैं। पुरे देश में क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। विश्व कप शुरू होते ही आनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एकाएक फिर से सक्रिय हो गए हैं। इधर पुलिस ने सटोरियों की धर पकड़ भी शुरू कर दी है। हालांकि मुख्य आरोपित अब भी पहुंच से दूर हैं। पुलिस ने शुक्रवार को आनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने के आरोप में गुढि़यारी से पांच और तिल्दा नेवरा में जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरिए में से एक आइडी बेचने वाले को पकड़ा गया है।

शुक्रवार को मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने बताया कि आनलाइन क्रिकेट सट्टा वुड 777 और जेम्स 777 संचालित करने के आरोप में गुढ़ियारी थाना क्षेत्र से पराधन साहू, रूपेश कुमार वर्मा, मगोपाल जैन, आकाश अग्रवाल, आकाश खटवानी और तिल्दा नेवरा से मनोज सोनी को गिरफ्तार किया है। आकाश अग्रवाल सटोरियों को पैसे लेकर आइडी उपलब्ध कराने का काम करता था। आरोपित रूपेश वर्मा हत्या के आरोप में पैरोल पर बाहर आया है और आनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था।

बताया जा रहा है कि शनिवार को गुजरात में भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का आयोजन होना है। इस मैच के लिए बुकीज़ के माध्यम से सटोरिए सक्रिय हो गए हैं। रायपुर में बड़े सटोरिए सक्रिय हैं। अलग-अलग आइडी संचालित हो रही हैं। बाजार सजा हुआ हैं, करोडो का सट्टा लगने की सम्भावना भी व्यक्त की जा रही हैं।

error: Content is protected !!