CG : सूरजपुर में मां बेटी की हत्या पर पूरे प्रदेश में आक्रोश, कोरिया में उबाल, फांसी की मांग
छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश है. आरोपी का एनकाउंटर करने की मांग कर रहे.
सरगुजा/कोरिया/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई निर्मम मां-बेटी हत्या के बाद पूरे कोरिया जिले में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है. इस जघन्य घटना ने न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे समाज को हिलाकर रख दिया है. पुलिस के प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या के बाद बैकुण्ठपुर के कुमार चौक पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नम आंखों से मृतकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों ने आरोपी को फांसी देने और उसका एनकाउंटर करने की मांग की.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर मां-बेटी को अंतिम विदाई दी. सभा में व्यापारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे. सभी की आंखें नम थीं और दिलों में गुस्सा भरा हुआ था. लोगों ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं का अंत हो सके. सभा में मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि अगर न्यायालय में देरी होती है तो आरोपी का एनकाउंटर कर दिया जाए.
गौसेवक अनुराग दुबे ने बताया कि पुलिस आरक्षक की पत्नी और 11 साल की बच्ची का कबाड़ का काम करने वाले कुलदीप साहू ने निर्मम हत्या कर दी. जो भी ऐसा काम करेगा उसे फांसी की सजा होनी चाहिए क्योंकि छोटी मोटी सजा के बाद छूटने के बाद वो फिर ऐसा ही करेंगे. इसलिए पुलिस प्रशासन और शासन से मांग है कि आरोपी को फांसी दी जाए, ताकि आगे कोई भी इस तरह का कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे.
व्यापारी सुदीप अग्रवाल ने बताया कि इस घटना से हम सभी स्तब्ध हैं. आरोपी का एनकाउंटर होना चाहिए या फिर फांसी की सजा देनी चाहिए. बैकुण्ठपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि यह हत्या मानवता पर बड़ा कलंक है. पुलिस विभाग के कर्मचारी को कर्तव्य पथ पर काम करते हुए ऐसा कृत्य किया गया. आरोपी को फांसी की सजा देनी चाहिए. ऐसे अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाकर उन्हें सबक सिखाना चाहिए.