January 6, 2025

CG – किसान की दर्दनाक मौत : खेत जुताई करने जा रहा था किसान, ट्रैक्टर पलटने से दबा और थम गई साँसे

trec-acci

जशपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की आमद होते ही खेती किसानी का दौर आरम्भ हो गया हैं। ऐसे ही कार्य के लिए कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पीठाआमा गांव में खेत की जुताई करने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा गया. जिसके नीचे दबने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई. मृत किसान अनिल कुमार नाग अपने खेत में जुताई कराने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

error: Content is protected !!