April 17, 2025

CG Panchayat Election: मतदान से पहले बीडीसी के प्रत्याशी की मौत, इलाके में पसरा मातम

Untitled-design
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जशपुर। CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से बीडीसी प्रत्याशी संजय लहरे का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

मतदान के पहले प्रत्याशी की मौत

यह घटना आज सुबह लगभग 4 बजे की है. संजय लहरे पत्थलगांव के बूढ़ाडाँड़ गांव के निवासी थे और बीडीसी का चुनाव लड़ रहे थे, और उन्हें अलमारी चुनाव चिन्ह मिला था. मृतक संजय लहरे की मौत से उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है. चुनाव के एक दिन पहले हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. उनके परिजनों का कहना है कि संजय लहरे अपनी चुनावी तैयारी में व्यस्त थे, देर रात भी वे चुनाव प्रचार के बाद घर लौटे थे और किसी को भी इस अप्रत्याशित घटना का अंदाजा नहीं था. इस दुखद घटना ने चुनावी माहौल को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.

इलाके में पसरा मातम

संजय लहरे की मौत के बाद उनके परिवार के साथ-साथ उनके समर्थकों में भी शोक की लहर है, और पूरे क्षेत्र में इस समय मातम का माहौल है. फिलहाल इस मामले पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version