December 26, 2024

VIDEO : CG के तीर्थ यात्रियों से ओडिशा में मारपीट; पूरी से लौट रहे लोगों को लाठी डंडों से पीटा, मल्दा के हैं सभी यात्री

121

रायपुर । छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों से ओडिसा में मारपीट की खबर हैं। बताया जा रहा हैं की सूबे के सक्ती जिले से तीर्थयात्रियों का एक दाल जगन्नाथपुरी घूमने गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय कटक में उनके साथ स्थानीय कुछ लोगों ने मारपीट की। इस दौरान कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर स्थानीय थाना के प्रभारी भी पहुंचे। इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। जिसमें यात्रियों को लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर मारपीट करते कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं।

https://twitter.com/janrapat/status/1661290051446136832

मारपीट की इस घटना को लेकर छग कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रभारी चोलेश्वर चंद्राकर ने कटक जिला प्रशासन के साथ साथ ओडिसा के मुख्यमंत्री से भी दूरभाष पर संपर्क कर इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने की मांग की। बहरहाल मारपीट के विडिओ वायरल होने के बाद नेताओं के हस्तक्षेप के बाद यात्रियों को वहां फौरी तौर पर मदद मिली और वे गंतव्य की तरफ रवाना हुए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version