January 10, 2025

CG : पुलिस ने तैयार किया ऐसा सॉफ्टवेयर, एक क्लिक में निकल जाएगी अपराधियों की कुंडली

6-6

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस के लिए Coding Wizard Gorup ने एक ऐसा साफ्टवेयर बनाया है जिसके एक क्लिक करने पर अपराधियों का पूरी कुंडली निकल कर सामने आ जाएगी. इस सॉफ्टवेयर का नाम Facial Recognition Software है. दुर्ग पुलिस ने पिछले 10 साल के 5000 अपराधियों का डाटाबेस अपलोड कर चुकी है. इसके साथ छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के अपराधियों के भी एन्ट्री की जा रही है.

एक क्लिक में अपराधी की निकल जाएगी अपराधिक जन्म कुंडली
वर्तमान समय में लगातार शहरी क्षेत्रों में बढ़ते अपराध को देखते दुर्ग पुलिस ने बीआईटी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के साथ मिलकर पुलिस ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है. जिससे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का चेहरा स्कैन करने पर उसकी पूरी आपराधिक जन्म कुंडली निकाल कर सामने आ जाएगी. जिससे पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी. और पुलिस शहर में घटने वाली घटनाओं पर तेजी से कार्यवाही कर पाएगी.

अभी तक पुलिस ने 5000 अपराधियों का डाटाबेस बनाया गया
बीआईटी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने पुलिस की सहायता करने Coding Wizard Group द्वारा Facial Recognition Software तैयार किया गया है. सॉफ्टवेयर में दुर्ग जिले के पिछले दस साल के 5000 अपराधियों का Database बनाया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों के भी अपराधियों की एंट्री की जा रही है. सॉफ्टवेयर में जिले के सभी थानों का अकाउंट बनाया गया है. जिसके माध्यम से पुलिस अपने अकाउंट से लॉगिन कर पेट्रोलिंग के दौरान मिलने वाले संदेही आरोपियों का फोटो अपलोड किया जा रहा है.

आने वाले समय में सीसीटीवी कैमरे में भी इस सॉफ्टवेयर का होगा इस्तेमाल
एआई बॉट की सहायता से एक क्लिक में अपराधियों का अपराधिक रिकार्ड तुरंत मिल जाता है. सॉफ्टवेयर में संदेही, आरोपी, निगरानी, गुंडा बदमाश की पूरी जानकारी जोड़ा जा रहा है. इस ओर आगे बढ़ते हुए दूसरे चरण में वीडियो में दिखने वाले आरोपियों की भी पहचान की जा सकेगी. आने वाले समय में सॉफ्टवेयर को I.T.M.S. के साथ जोड़ कर CCTV में रियल टाईम अपराधियों के गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.

error: Content is protected !!