January 1, 2025

CG-मौत का तालाब : नहाने गई दो बच्चियों की डूबकर मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया, शव देख परिजन हुए बेहोश

डूबने-से-मौत

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार यहां कारली तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों में दो बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। तीनों बच्चियां सुबह नौ बजे तालाब में अपने घर के पास तालाब में नहाने गई थी, जहां गहरे पानी में तीनों बच्चियां डूबने लगी।


इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों की नजर डूब रही तीनों बच्चियों पर पड़ी। जैसे-तैसे पानी में डूब रही तीन में से एक बच्ची राखी को बाहर निकालने में कामयाब हो गए, लेकिन वंदना और रिया की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

गीदम थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतक बच्चियों का पोस्टमार्टम कर शवों को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया। 12 ,13 साल की बच्चियों की मौत से जहां पूरे गांव में मातम पसर गया तो वहीं बच्चियों की माता-पिता शवों को देखकर बेहोश हो गए। गांव की दो बच्चियों की मौत के बाद जिला अस्पताल में पूरा गांव पहुंचा था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version