March 26, 2025

CG : सड़क फिर हुई लाल; मालवाहक और बाइक की जोरदार भिड़ंत, तीन युवकों की मौत

BPR-AAA111

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मालवाहक पिकअप ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी। इस घटना में तीन युवकों की जान चली गयी। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा चिरईघाट के पास हुआ है। घटना की सूचना के बाद शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक तीनों रविवार दोपहर बाइक से शादी के लिए लड़की देखकर शंकरगढ़ लौट रहे थे। हादसे में तीनों सवारों के सिर एवं सीने में गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद तीनों उछलकर सड़क में गिर गए।

गिरने से सिर एवं सीने में आई गंभीर चोट के कारण तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस एवं यातायात की टीम मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटना, जिगमा निवासी खेलसाय नगेशिया (25) एवं भंडारी नगेशिया (65) अपने एक अन्य युवक चांदो थानाक्षेत्र के कोटपाली निवासी फुलसाय नगेशिया (27) के साथ बाइक में सवार होकर शादी के लिए लड़की देखने के लिए सामरी थानाक्षेत्र के सबाग गए थे। वे रविवार सुबह वापस शंकरगढ़ लौट रहे थे।

बाइक सवारों को सामने से आता देखकर पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीएम 9308 के चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार में बाइक का चालक बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और बाइक सीधे पिकअप से जा टकराई।

error: Content is protected !!