January 6, 2025

CG- राजधानी पुलिस को लुटेरों की चुनौती : चुनावी सख्ती के बीच चाकू मारकर लूटे 70 हजार रुपये….

RPR-NIGHT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चुनाव से ठीक पहले जहाँ शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस की मौजूदगी देखी जा रही है तो वही इस सख्ती के बीच बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर सीधे पुलिस को चुनौती पेश कर दी है।

दरअसल रायपुर के बैरन बाजार में सरेराह बीच बाजार एक दुकान के कर्मचारी से लूट की वारदात सामने आई है। तीन बदमाशों ने घटना के पीड़ित युवक का पहले तो दोपहिया से पीछा किया, उसे रोक कर चाकू मारा फिर उसके पास रखे 70 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। पूरी वारदात मंगलवार देश शाम साढ़े 8 बजे की है, कोतवाली थाने में एफआईआर के बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तीनों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित शैलेंद्र नगर की एक दुकान से काम करता है, दुकान बंद कर वह नगदी लेकर निकला ही था कि बैरन बाजार पानी टंकी के सामने पहुंचे पर एक दोपहिया पर सवार तीन लोग उसके पास आए। उन्होंने पहले उसे जान से मारने की धमकी दी और इसके साथ ही कलाई और पेट में चाकू मार दिया, इस हमले के बाद सभी बदमाश पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। बदमाशों ने चाकूबाजी के बाद पीड़ित मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिया ताकि वह मदद के लिए किसी को बुला न सके। बहरहाल मामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!