CG : एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की कोशिश, गोली लगने से एक महिला की मौत, दूसरा घायल
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्टेट बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में गोलीबारी हुई है। एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने लूट की कोशिश की। कोशिश में विफल रहने पर गोली चला दी।
इस गोलीबारी में एक महिला को गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं फायरिंग में एक घायल बताया जा रहा है। घायल को कांसाबेल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। गोलीबारी करने वाले मौके से फरार हो गए हैं। कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटाईकेला गांव का ये पूरा मामला है।
महिला ने दिखाई दिलेरी, कट्टाधारी बदमाशों को बाइक से खींचकर गिराया
घटना से महज सौ मीटर की दूरी पर अपने घर के सामने खड़ी महिला इस पूरे वारदात को देख रही थी। उस महिला ने दिलेरी दिखाते हुए कट्टे से भी बिना डरे दोनो बदमाशों को मोटरसाइकिल से गिरा दिया। इसके बाद हड़बड़ी में दोनो बदमाश मोटरसाइकिल छोउ़कर ही जंगल की ओर दौड़कर भाग निकले
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दोपहर दो नकाबपोश आए जो लूटने की कोशिश कर रह थे. इस दौरान केंद्र के संचालक और उसकी दादी ने इसका विरोध किया. तो बदमाशों ने उसकी दादी पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- शशि मोहन सिंह,एसपी
बताया जा रहा है बदमाशों ने पहले संचालक संजू गुप्ता पर कट्टे की बट से हमला किया, जिससे वो घायल हो गया. उसके बाद उसकी दादी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं. घायल संचालक संजू गुप्ता को इलाज के लिए कांसाबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपियों की पतासाजी करने में जुट गई है.