December 25, 2024

CG – नहीं रहे ‘राकेट’ : सड़क हादसे में सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत मित्रा की मौत…

VISHWAJEET11

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता व रायपुर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष विश्वजीत मित्रा का रविवार को बिलासपुर नांदघाट रोड पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना करीब 3.30 बजे की बतायी जा रही है। वे किसी काम से आज ही अपने कार से बिलासपुर गए थे कि लौटते वक्त यह हादसा हो गया। हादसे की दो वजह सामने आ रही है एक कार का टायर फट गया होगा या किसी को बचाने के चक्कर में कार डिवाडर से जा टकारायी।

उन्हे नवागढ़ स्वास्थ्य केन्द्र पहले ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मोबाइल के आधार पर सूचना परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ,वे एक दूसरे से कन्फर्म करते रहे। डा.राकेश गुप्ता के काफी करीबी मित्र थे इसलिए जब डा.गुप्ता ने बताया कि घटना सही है तब जाकर खबर की पुष्टि हुई।

जनहित के कई सारे मामलो में वे कोर्ट तक की लड़ाई लड़ते रहे,खुशमिजाज मित्रा गाना गाने व नानवेज खाने के काफी शौकीन रहे। दोनों ही चीजें वे सोशल मीडिया पर लगातार शेयर करते। दोस्तों के बीच वे राकेट के नाम से भी जाने जाते थे। एक बिटिया की पिछले महीने ही शादी हुई थी जो रायपुर में रहती हैं और दूसरी मुंबई में है.जो कि रायपुर आई हुई थी और दो दिन पहले ही लौटी हैं। पत्नी कालेज में प्रोफेसर है। मित्रों ने बताया कि छोटी बिटिया कल पहुंच जायेगी,तब संभवत: दोपहर तक अंतिम संस्कार होगा।

error: Content is protected !!