December 23, 2024

CG : वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 11 लाख रुपए, वैध दस्तावेज के अभाव में रकम जब्त

mulmula_polish_vahan_chek11

जांजगीर -चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला पुलिस द्वारा ग्राम करूमहू लीलागर नदी पुलिया के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मोहम्मद यूसुफ उम्र 37 वर्ष निवासी अकलतरा थाना अकलतरा के कब्जे से कार में बैग में रखे कुल 11 लाख 1 हजार 800 रुपए नगदी मिला। पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर नगदी रकम को भादवि की धारा 102 के तहत जप्त कर, जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजी जा रही है तथा नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा जाएगी।

जिला पुलिस द्वारा आगामी विधान चुनाव व्यवस्था को दृष्टि गत रखते हुए लगातार अवैध शराब की कारवाई, संदिग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में ग्राम करूमहू लीलागर नदी पुलिया के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी।

वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर की ओर से अकलतरा की ओर आने वाली कार ग्रैंड विटारा नंबर सीजी 11/ 4933 को रुकवा कर चेक किया गया जिसमें चालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति बैठे पाए गए तथा चालक के पास रखे गए काला रंग की बैग को चेक करने पर उसमें काफी मात्रा में 500 रुपए 100, 200 ,50 एवं 10 के कुल 11लाख रुपए नगदी मिला। जिसके संबंध में मोहम्मद यूसुफ सौदागर से राशि जब्त की गई। निवासी अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा से पूछताछ कर उक्त नगदी रकम रखने के संबंध में धारा 91द,प्र,सं का नोटिस दिया गया जो उक्त नोटिस पर ही स्वयं लिखित दिया कि मेरे पास रखे गए रुपए के संबंध में कोई वैध दस्तावेज बिल एवं हिसाब नहीं है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version