December 24, 2024

CG : साप्ताहिक बाजार में व्यापारी से 40 लाख रुपए की लूट, लुटेरों की खोजबीन में जुटी पुलिस

NEWS ALERT

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के बयानार साप्तातिक बाजार में व्यापारी से 40 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. कोंडागांव निवासी व्यापारी राकेश जैन की 40 लाख रुपए की चांदी की पेटी को लेकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश जैन सोने-चांदी का व्यवसाय करता है. मंगलवार को वे बयानार में साप्ताहिक बाजार में थे. बाजार खत्म होने के बाद वे जैसे ही अपनी पेटियां कुछ दूर रखी अपनी गाड़ी में रखने के लिए गए, इसी दौरान चोरों ने राकेश जैन की चांदी से भरी एक पेटी को उठाकर भाग गए.

व्यापारी राकेश ने इस मामले की शिकायत बयानार थाने में की है. इस मामले में बयानार टीआई रौशन कौशिक ने बताया, मामला संज्ञान में आया है. कुछ लोग व्यापारी राकेश जैन की सोने चांदी की पेटी उठाकर ले गए हैं. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.

error: Content is protected !!