November 1, 2024

CG – स्कूल वैन में लगी आग, तीन बच्चियां झुलसी : अभिभावकों ने लगाया अनफिट गाड़ी चलाने का आरोप, प्राचार्य ने कहा- स्कूल की गाड़ी होती तो जिम्मेदारी लेते…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर में स्कूल वैन में अचानक भीषण आग लगने से गाड़ी में सवार बच्चे बाल-बाल बचे. आनन-फानन में बच्चों को गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर निकाला गया. बच्ची के मुताबिक हादसे के दौरान वैन में 11 बच्चे बैठे हुए थे. इनमें से तीन बच्चियां झुलसी हैं. ये बच्चे शुक्रवार की सुबह अपने घरों से आत्मानंद स्कूल जाने के लिए निकले हुए थे. मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, आत्मानंद स्कूल ले जा रही एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक वैन के भीतर पेट्रोल की स्मैल आ रही थी. जिसके बाद ड्राइवर ने वैन सड़क के किनारे ताम्रकार ज्वैलर्स के पास खड़ी की और उसे चेक किया. इसके बाद जब गाड़ी स्टार्ट की तो उसमें आग लग गई. जिसे देखते ही पास के दुकानदारों ने मिलकर आग को बुझाया.

इस हादसे पर बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और गाड़ी मालिक पर अनफिट गाड़ी चलाने समेत अन्य आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक पहले भी इस तरह की शिकायत सामने आ चुकी है. इसके बाद भी चालक या वैन मालिक की ओर से गाड़ी पर ध्यान ना देना लापरवाही को दर्शाता है.

आग लगने का कारण वैन का मेंटेनेंस नहीं होना बताया जा रहा है. झुलसे बच्चियों को 112 वाहन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं इस मामले में आत्मानंद स्कूल की प्रिंसिपल ने वाहन के विषय में जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि ये प्राइवेट वैन है और इसके बारे में पैरेंट्स ज्यादा बता पाएंगे. स्कूल की गाड़ी होती तो मैं जिम्मेदारी ज्यादा ले पाती.

error: Content is protected !!
Exit mobile version