CG : सड़क किनारे खड़ी BMW कार में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस
दुर्ग। भिलाई में नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी एक BMW कार में शख्श की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आज शाम करीब 8 बजे रायपुर पासिंग नंबर की ऑडी कार भिलाई के तीन दर्शन मंदिर के सामने पिछले कुछ घंटे से खड़ी थी. जिसके बाद जब बहुत देर कार के पास कोई नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने डायल 112 और हाईवे पेट्रोलिंग को उसकी सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि कार के अंदर किसी युवक की लाश है. जिसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मृतक कौन है और उसका क्या नाम है? इसकी पुष्टी अब तक नहीं हो पाई है. लेकिन कार किसी रायपुर निवासी विनय कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. फिलहाल छावनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.