CG : नदी में बहते कार का हैरान कर देने वाला वीडियों,.. देखें महिला ने कैसे कूदकर बचाई जान…
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में केलों नदी में एक कार का बहता हुआ वीडियों सामने आया है। वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह कार सवार महिला बहते कार का गेट खोलकर मशक्कत से बाहर आती है और फिर किनारे तक पहुँचती है।
दरअसल यह पूरा वीडियों रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक कार नदी में जा गिरी और फिर बहाव में बहती चली गई। कार में सवार महिला ने तो अपनी जान बचा ली लेकिन फिलहाल कार और चालक दोनों लापता बताये जा रहे है। वही सूचना पाकर एसपी सीएसपी सहित गोताखोरों की टीम मौके पर पहुँच चुकी है। चालक और कार की तलाश की जा रही है।