April 17, 2025

CG : कार में 24 लाख का गांजा लेकर पहुंचा था तस्कर, पुलिस को आते देख छोड़कर हुआ फरार, तलाश जारी

dhamtari-ganja
FacebookTwitterWhatsappInstagram

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गांजा से भरे कार को तस्कर पुलिस की डर से छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार से अलग-अलग पैकेटों में भरा 162 किलो गांजा को जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस आरोपित को ढूंढने में जुटी हुई है।

मेचका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को ग्राम मेचका तिराहा में पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी, तभी झरियाबाहरा से नगरी की ओर आ रही एक ग्रे कलर के कार जिसमें काला शीशा लगा हुआ था। जांच के लिए पुलिस ने कार चालक को हाथ मारकर व इशारा करके रोकने कहा, तो कार चालक वाहन को रोकने की बजाय ग्राम मेचका की ओर कार को चलाते हुए भाग निकला। पुलिस ने संदिग्ध होने की संदेह पर वाहन का पीछा किया। ऐसे में कार चालक कार को स्पीड से चलाते हुए ग्राम मेचका डोंगरीपारा की ओर चला गया। इधर मुचकुंद ऋषि पहाड़ी के नीचे आगे रास्ता नहीं होने व पुलिस को पीछा करते देखकर कार को छोड़कर चालक घने जंगल व पहाड़ी की ओर भाग निकला। जब पुलिस पहुंची, तो आसपास वह व्यक्ति नहीं था।

संदिग्ध कार की जब पुलिस ने तलाशी ली, तो कार के अंदर 80 पैकेटों में कुल 162.75 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 24 लाख 41हजार 250 रुपये बताया है। पुलिस ने गांजा व कार को जब्त करके आरोपित कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। गांजा पकड़ने की इस कार्रवाई में मेचका थाना प्रभारी सउनि राधेश्याम बंजारे, प्रधान आरक्षक गिरीश नाग, मनोज ध्रुव, आरक्षक रंजीत कुर्रे, रितेश कश्यप, टीकू राम ध्रुव, योगेश सोम, मनीष चकधारी, डीएसएफ आरक्षक भोजलाल प्रजापति का विशेष योगदान रहा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version