April 6, 2025

CG : राजधानी में आधी रात SSP पहुंचे रेस्टोरेंट-कैफे, उनके आर्डर पर परोसा जा रहा था शराब, फिर कैसे मचा हड़कंप, विस्तार से पढ़िए

SSP-RPR11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कैफे-रेस्टोरेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब SSP संतोष सिंह खुद ही ग्राहक बनकर रियल्टी चेक करने पहुंच गये। पहले तो कैफे-रेस्टोरेंट मालिक को भनक नहीं लगी, लेकिन जैसे ही लोगों की नजरें एसएसपी पर पड़ी, खलबली मच गयी। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष सिंह को पिछले कई दिनों से देर रात तक कैफे और रेस्टोरेंट के खुले रहने की शिकायत मिल रही थी। जिसकी जांच के लिए खुद ही सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर एसएसपी निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने व्हीआईपी रोड क्षेत्र में कैफे एवं रेस्टॉरेंट पर रेड किया।

रात करीब एक बजे एसएसपी संतोष सिंह ग्राहक बनकर रेस्टोरेंट में पहुंचे। उन्होंने आधी रात शराब का आर्डर किया, जिसके बाद रेस्टोरेंट की तरफ से तुरंत उन्हें आर्डर पर शराब सर्व कराया जाने लगा। लेकिन, तभी एसपी ने पीछे खड़ी पुलिस पुलिस टीम को इशारा किया, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया। निर्धारित अवधि से अधिक समय तक संचालित कैफे एवं रेस्टॉरेंट पर कार्यवाही की गयी। इस मामले में आबकारी एक्ट, कोटपा एक्ट एवं प्रतिबंधात्क धाराओ के तहत की गई आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही। मैनेजर के साथ मालिकों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की गयी। एसएसपी के निर्देश पर थाना माना, मंदिरहसौद, तेलीबांधा एवं न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में स्थित होटल एवं ढ़ाबों चेकिंग की गयी।

पुलिस ने पिन्टू ढ़ाबा, पाजी द पिण्ड, सरदार द किचन, द लिविंग रूम कैफे, एरिया 36 रेस्टॉरेंट एवं कैफे तथा द बर्न हाउस कैफे से आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब, 08 लीटर अंगेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 01 किलों तम्बाकू, 03 नग हुक्का पाईप एवं 03 नग हुक्का पॉट जब्त किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से शराब के साथ तथा सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करते कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। कुछ आरोपी के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत व छह आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत की गई कार्यवाही

आबकारी विभाग को लाइसेंस कैंसल करने के लिए लिखा जा रहा पत्र। पहले की कार्यवाहियों में भी लिखा गया था पत्र

साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला मणीशंकर चंद्रा द्वारा भी अन्य टीम बनाकर व्हीआईपी रोड स्थित रेस्टॉरेंट एवं कैैफे का मुआयना किया गया। इस दौरान थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत द लिविंग रूम कैफे एवं थाना माना क्षेत्रांतर्गत एरिया 36 रेस्टॉरेंट एवं कैफे तथा द बर्न हाउस कैफे में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक कैफे संचालित करते एवं शराब बिक्री करते पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये। मैनेजर के साथ मालिकों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज किया गया है।

इन रेस्टोरेंट-कैफे में हुई कार्रवाई
थाना माना में
01.एरिया 36 रेस्टॉरेंट कैफे से आरोपी कामता कश्यप को अवैध रूप से शराब के साथ पकड़े जाने पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

02.द बर्न हाउस रेस्टॉरेंट एवं कैफे से आरोपी सूरज जाटवार पिता दयाराम जाटवार उम्र 24 साल निवासी सरसींवा सारंगढ़ को अवैध रूप से शराब एवं तम्बाकू उत्पाद हुक्का एवं हुक्का का तम्बाकू के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध कोटपा एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

थाना तेलीबांधा
01.होटल द लिविंग रूम कैफे के संचालक आरोपी राहुल धुप्पड़ पिता विनोद धुप्पड़ उम्र 21 साल निवासी प्रियदर्शनी नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

साथ ही थाना तेलीबांधा क्षेत्रंातर्गत बबलू ढ़ाबा पास आरोपी अमनदीप पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवाीस महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना मंदिर हसौद

01.पिन्टू ढ़ाबा होटल से आरोपी जतेेंन्रद सिंग पिता हरवंश सिंग उम्र 45 साल निवासी शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

02.थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते आरोपी अभिषेक अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल उम्र 33 वर्ष साकिन सफ़ायर ग्रीन फेस 1 थाना विधानसभा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

03.होटल पाजी द पिण्ड संचालक आरोपी मंजीत सिंह पिता त्रिलोचन सिंह उम्र 40 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

थाना न्यू राजेन्द्र नगर
होटल सरदार द किचन के पास विवाद करते कुल 05 आरोपी आकाश धु्रव, प्रफुल्ल भोयर, अनिल खुटे, मुकेश दास एवं पी.शिवा राव निवासी न्यू राजेन्द्र नगर के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version