December 25, 2024

CG – डेडबॉडी मिलने से हड़कंप : नदी में मिली युवक की लाश; सिर पर गंभीर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

bemetara

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बहने वाली शिवनाथ नदी में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. यह मामला देवरबीजा चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, बेरला ब्लॉक के खमरिया घाट गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब शिवनाथ नदी में अज्ञात युवक की लाश मिली. गांव के लोगों ने इसकी सूचना देवरबीजा चौकी को दी. घटनास्थल पर पहुंची चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. मृत युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले है. फ़िलहाल, पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। बहरहाल लाश मिलने के बाद से तरह तरह की चर्चाएं गर्म हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version