CG – हॉस्टल में मिली छात्रा की लाश : HNLU में 9वें सेमेस्टर की थी छात्रा , शव के पास मिली है कीटनाशक दवाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) की छात्रा की संदिग्ध मौत होने से यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. लॉ कॉलेज के हॉस्टल के वॉशरूम में छात्रा की लाश मिली है. शव के पास कीटनाशक दवाई का डिब्बा मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही. पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका उर्वी भारद्वाज लॉ यूनिवर्सिटी में 9वें सेमेस्टर की थी छात्रा. मृतका मूलतः बिहार की रहने वाली थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को पीएम के लिए भेजा गया है.
राखी थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. यूनिर्वसिटी के बाथरूम में छात्रा का शव मिला है. शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है. मौके से किसी प्रकार का सुसाइडल नोट नहीं मिला है. मृत छात्रा मूलतः बिहार की रहने वाली है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है. उर्वी के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. पूरे प्रकरण पर पुलिस जांच कर रही है.
हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. विपन कुमार ने बताया कि उर्वी भारद्वाज की मृत्यु की जानकारी मिली है. वह हमारे विश्ववविद्यालय की होनहार छात्रा थी. आज क्लास के बीच में उर्वी वॉशरूम गई थी. इसी बीच काफी देर तक वापस नहीं आने पर उसके दोस्तों ने देखा, तब मृत्यु की जानकारी सामने आई. इस पूरे मामले पर कमेटी गठित कर जांच की जाएगी.