January 10, 2025

CG – चलती स्कूटी पर युवती को गोद में बैठाकर किया स्टंट; ट्रैफिक पुलिस ने आगे क्या किया ….देखें VIDEO

bdp-stunt

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में चलती गाड़ी में कपल का लव स्टन्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कपल, चलती स्कूटी में यातायात नियमों का उल्लंघन करता नज़र आ रहा है. वीडियो में युवक स्कूटी ड्राइव कर रहा है. लड़की हैंडल की तरफ़ पीठ करके उसकी गोद में बैठी हुई है. ज़रा सी चूक होने पर गंभीर एक्सीडेंट की आशंका है.यातायात पुलिस ने बीती रात्रि करीब दो बजे के आसपास स्कूटी की हैंडल की तरफ युवती की पीठकर गोदी में बैठाकर स्टंट करने वाले को पकड़ा है। यातायात पुलिस को मामले की जानकारी वीडियो वायरल होने के बाद मिली। डीएसपी यातायात संजय साहू के निर्देश पर टीम ने आरोपी को धर दबोचा। साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है।

देखिए VIDEO-

इस युवा जोड़े को न तो अपनी जान की चिंता है, न औरों की. दोनो ने हेलमेट भी नहीं पहना है. स्कूटी चलाने वाले के पीछे बैठने की बजाय युवती उसकी गोद में बैठी हुई है और स्कूटी चलाने वाले के साथ लिपट चिपक कर प्रेम का इजहार कर रही है. जाहिर है इस तरह चलती स्कूटी पर प्रेम प्रदर्शन दुर्घटना का कारण बन सकता है.

ये वीडियो बुधवार 26 अप्रैल रात लगभग 2 बजे का है। यातायात नियमों और शर्मोहया का उल्लंघन करते इस कपल को पुलिस ग्राउंड…. वहां से रघुराज स्टेडियम के पीछे इमलीपारा रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड के बाद शिव टॉकीज के सामने से टिकरापारा यादव मोहल्ले तक घूमते हुए देखा गया.

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. वीडियो सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस ने तुरंत चालक पर कार्रवाई की थी. इस मामले में बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के अंदर ही स्टंट करते हुए एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले युवक को थाने बुलाकर कार्रवाई की गई है, और ₹8800 का जुर्माना किया गया है. साथ ही हिदायत दी गई है कि गाड़ी सुरक्षित व नियमों के दायरे में चलाएं.

यातायात पुलिस ने बीती रात्रि करीब दो बजे के आसपास स्कूटी की हैंडल की तरफ युवती की पीठकर गोदी में बैठाकर स्टंट करने वाले को पकड़ा है। यातायात पुलिस को मामले की जानकारी वीडियो वायरल होने के बाद मिली। डीएसपी यातायात संजय साहू के निर्देश पर टीम ने आरोपी को धर दबोचा। साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है। डीएसपी संजय साहू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यातायात नियम के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की गयी है।
यातायत डीएसपी संजय साहू ने बताया कि बीती रात्रि करीब 2 बजे के आसपास एक युवक एक लड़की को गोद में बैठाकर स्कूटी चला रहा था। वायरल वीडियो में लड़की हैंडल की तरफ पीठकर स्कूटी चलाने वाले के गोद में बैठी थी। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पतासाजी की गयी। गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया गया। आधे घण्टे के अन्दर आरोपी को धर दबोचा गया।

तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुलाकर समझाया बुझाया गया। इस दौरान आरोपी ने दुबारा इस प्रकार की गलती नहीं किए जाने की बात कही। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ करीब 8 हजार से अधिक रूपयों की चालानी कार्रवाई की गयी है। साथ ही दुबारा गलती किए जाने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है।

error: Content is protected !!