December 27, 2024

CG – अस्पताल में आत्महत्या : फंदे पर लटकती मिली कंपाउंडर की लाश, शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते खुदकुशी की संभावना

suicidey-by-hanging

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्राइवेट अस्पताल में कंपाउंडर की लाश फंदे पर लटकती मिली है। युवक दोपहर में भोजन करने के बाद अस्पताल लौटा था। फिर शाम को कमरा बंद करके फांसी के फंदे पर झूल गया। शुरुआती जांच में लव अफेयर के चलते युवक के सुसाइड करने की आशंका है। पुलिस युवक के मोबाइल की जांच कर रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

टीआई परिवेश तिवारी ने बताया, रिंग रोड स्थित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वर्मा की आई केयर हॉस्पिटल है, जहां स्वर्ण जयंती नगर में रहने वाला विशाल गरुड़ (19) कंपाउंडर का काम करता था। बीते मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी में आया था। शाम को घर जाने के समय पर वह अचानक गायब हो गया।

इस बीच अस्पताल का एक दरवाजा अंदर से बंद मिला। कर्मचारियों ने जब आवाज लगाई, तब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद खिड़की से देखा तो विशाल की लाश फंदे पर झूल रही थी। उन्होंने इसकी जानकारी डॉक्टर राहुल वर्मा को दी। फिर परिजनों के साथ ही पुलिस को बुलाया गया।

बुधवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में कमरे का ताला खुलवाया। फिर तलाशी ली। इस दौरान कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पीएम के बाद अब शव को परिजन को सौंप दिया गया है।

पुलिस की शुरूआती जांच और पूछताछ में प्रेम प्रसंग के चलते युवक के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने परिजन से पूछताछ की, तब पता चला कि युवक दोपहर में बिना खाना खाए ही ऑफिस लौट गया था और मायूस था। हालांकि, परिजनों को यह आभास नहीं था कि वह ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेगा। मोबाइल की जांच के बाद युवक के आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version