January 4, 2025

CG : हादसों का रविवार; अलग- अलग घटनाओं में 11 की मौत, CM साय ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान

sunday

बिलासपुर/सरगुजा/धमतरी/सक्ती/दुर्ग/कवर्धा । छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन जिलों से दर्जन भर मौत की खबरें सामने आई है। सक्ती में मॉर्निंग वॉक कर रही तीन युवतियों को वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। धमतरी में सुबह की सैर पर निकले दो बच्चों की तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। दुर्ग में एक लड़की को हाइवा ने रौंद दिया। अंबिकापुर में एक स्कूटर सवार दो लोगों की एक खड़े ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप दो व्यक्तियों की मौत हो गई। बिलासपुर में तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। वहीं कवर्धा में नदी में नहाने गया युवक लापता हो गया है। रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि, सक्ती जिले में एक अज्ञात वाहन ने ननद, भाभी और सहेली को ठोकर मार दी। जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। तीनों युवतियां पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्ताराजा की है।

धमतरी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. आज रविवार सुबर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो दोस्तों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. सीएम ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

तेज रफ्तार ट्रक ने दो को कुचला : जानकारी के मुताबिक, मामला केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलोनी का है. सलोनी निवासी योगेंद्र यादव और नीरज ध्रुव रोज की तरह रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. तभी रेत से भरी जेत रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. योगेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज ध्रुव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और चक्का जाम कर दिया.

सीएम ने हादसे पर जताया दुख: घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि धमतरी जिले के ग्राम सलोनी में सड़क दुर्घटना में 2 बच्चों के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. इस दुःखद घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

अंबिकापुर में 2 लोगों की मौत : अंबिकापुर में एक अलग घटना में, एक स्कूटर सवार की एक खड़े ट्रक से घातक टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सरगुजा जिले के लखनपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रानपुर के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित लखनपुर के निवासी बताए गए हैं है ।

हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौके पर हुई मौत : दुर्ग में एक बार फिर हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना भिलाई के जुनवानी में आज दोपहर श्री शंकराचार्य कॉलेज के नजदीक हुई. मुरूम से भरे हाइवा ने स्कूटी सवार युवती को चपेट में ले लिया, जिसमें युवती की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस टीम ने 112 की मदद से युवती का शव सुपेला अस्पताल के मर्च्युरी में पहुंचाया. बताया जा रहा है कि घटना के समय जुनवानी के ही दीनदयाल उपाध्याय कालोनी की रहने वाली 25 वर्षीय दिलप्रीत कौर स्कूटी में अपनी बहन के साथ जा रही थी, जिसे दुर्घटना में हल्की चोट आई है. घटना के बाद स्मृति नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच में जुट गई है. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि लापरवाही पूर्वक हाइवा चलाने वाले ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.

जैजेपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए बुजुर्ग : इस बीच, सक्ती जिले में जैजैपुर पुलिस थाने के अंतर्गत दतौद चौक पर एक सड़क दुर्घटना में एक और व्यक्ति की जान चली गई। ठुठी निवासी सूरजी चंद्रा नामक एक बुजुर्ग व्यक्ति मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया और दुर्घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने के लिए कदम उठाए।

तालाब में डूबने से छात्र की मौत : वहीं बिलासपुर जिले में तालाब में डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। चकरभाठा नयापारा निवासी ऋषभ मानिकपुरी कक्षा 6 वीं में पढ़ाई कर रहा था। दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

नदी में नहाने गया युवक लापता, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम : वहीं कवर्धा में नदी में नहाने गया मजदूर लापता हो गया है। शनिवार देर शाम से उसे खोजने की कोशिश की जा रही है। मजदूर पंडरिया ब्लॉक के ग्राम नरसिंहपुर का है रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि, पहले भी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो चुकी है। फिलहाल रेस्क्यू टीम लापता मजदूर की तलाश में जुटी हुई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!