CG : हादसों का रविवार; कवर्धा के बाद राजधानी में बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष घायल, एक की मौत
रायपुर/कवर्धा। छत्तीसगढ़ में रविवार को एक के बाद एक दो हादसों की खबर आ रही हैं। कवर्धा के बाद राजधानी रायपुर के अभनपुर में भी सड़क हादसा हुआ है. ग्राम थनौद में एक पिकअप वाहन के पलटने से एक दर्जन से अधिक महिला और पुरुष श्रमिक घायल हो गए हैं. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है. सभी घायलों का पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि अभनपुर के ग्राम खोला से दो दर्जन से अधिक श्रमिक मजदूरी के लिए पिकअप वाहन से नवा रायपुर के ग्राम बंजारी जा रहे थे. पिकअप वाहन तेज गति से चल रहा था, तभी यह ग्राम थनौद चौंक के आगे अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में वाहन में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं.
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान ग्राम पोंड निवासी तोमलाल पिता अश्वनी साहू के रूप में हुई है. घायल मजदूर की इलाज के दौरान रावतपुरा अस्पताल में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
उधर कवर्धा जिले में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं। वहीं हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है। जहां पर बचेड़ी गांव में सुबह करीब 7:30 बजे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 25 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। डायल 112 टीम और संजीवनी 108 एंबुलेंस के मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में इलाज चल रहा है।
पिकअप वाहन पलटा
वहीं कुछ दिनों पहले धमतरी जिले में मजदूरों से भरा पिकअप हादसे का शिकार हो गया। पिकअप पलटने से हादसे में 20 मजदूर घायल हो गए थे। जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां के कोर्रा गांव के मजदूर खेती के काम करने के लिए पिकअप से मासूल गांव जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में 40 मजदूर सवार थे जिनमें से 20 लोगों को चोटें आई थी। वहीं सभी घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।