January 9, 2025

CG – टीचर अरेस्ट : नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, स्वामी आत्मानंद स्कूल का मामला

SCHOOL

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलान्तर्गत बागबाहरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ रही आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल में एक साल से पदस्थ शिक्षक छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहा था। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो भी नहीं माना। मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बागबाहरा के प्राचार्य ने पीड़िता छात्रा के पिता को फोन कर रोने की सूचना दी। इसके बाद छात्रा के पिता तत्काल विद्यालय पहुंचा। उन्होंने अपनी बेटी से रोने का कारण पूछा तो बताया कि लगभग 12 बजे के आसपास शिक्षक पीके दास कंधे को सहला रहे थे, साथ ही निजी अंगों को स्पर्श कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि शिक्षक पूर्व में भी अन्य छात्राओं के साथ ऐसे कृत्य को अंजाम दे चुका है। साथ ही वह लड़कियों के शौचालय में भी घुस गए थे, जिन्हें अन्य छात्राओ ने देखा था। इस मामले के बाद शिक्षक के विरुद्ध और भी स्कूली बच्चे सामने आए।

स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक को उसके घर से गिरफ्तार किया। इधर, महिला पुलिस ने पीड़ित छात्रा से घटना के संबंध में बयान लिया है। बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक पर छेड़छाड़, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

error: Content is protected !!